Hindi Newsportal

IPL 2023 का 53वां मुकाबला, KKR और PBKS के बीच होगा मुकाबला, मुकाबला हारे तो प्लेऑफ से बाहर होगी टीम

0 1,577

KKR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 53वां मुकाबला आज सोमवार 8 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन में मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

 

यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो के समान है क्योंकि अब हारने का मतलब होगा प्लेऑफ की रेस से पत्ता साफ हो जाना, और ना तो पंजाब ऐसा चाहेगी और ना ही कोलकाता. फिलहाल, दोनों टीमों का फोकस बेहतर खेलने पर होगा.

 

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो फिलहाल पंजाब की टीम 10 मैच में 10 अंक लेकर 7वें नंबर पर है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 10 मैचों में 8 पॉइंट के साथ 8वें स्थान पर है. दोनों के बीच 2 अंक का फासला है, और दोनों टीमों का इस सीजन का यह 11वां मैच होगा. IPL 2023 में यह दोनों टीमों की दूसरी टक्कर है. इससे पहले 1 अप्रैल को हुए मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत पंजाब ने मुकाबला अपने नाम कर लिया था.

 

संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स- एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर) , वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन , उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

 

पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे , जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, शाहरुख खान, सैम क्यूरन , ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह