Hindi Newsportal

मणिपुर: लोगों ने सरेंडर किए 140 से ज्यादा हथियार, केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अपील का दिखा असर

0 1,576
मणिपुर: लोगों ने सरेंडर किए 140 से ज्यादा हथियार, केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अपील का दिखा असर

 

मणिपुर में हिंसा पर अब धीरे-धीरे कम होते दिख रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर का चार दिवसीय दौरे किया और लोगों से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील की थी। केंद्रीय मंत्री इस अपील का जिसका बड़ा असर शुक्रवार को देखने को मिला। शुक्रवार को मणिपुर पुलिस ने जानकारी दी कि लोगों ने अलग-अलग जगहों पर 140 से ज्यादा हथियार और 11 मैगजीन सरेंडर किए गए हैं।

 

मणिपुर हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य का चार दिवसीय दौरा किया। इस दौरान शाह ने मणिपुर में कई बैठकें की और राज्य में शांति बहाल करने की पुरजोर कोशिश की थी। इसी क्रम में गृह मंत्री ने राज्य के चार दिवसीय दौरे के अंतिम दिन इंफाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी वर्गों से शांति बनाए रखने और सद्भाव को बढ़ावा देने के साथ-साथ आत्मसमर्पण करने की अपील की थी। शाह ने इसके साथ चेतावनी दी थी कि पुलिस द्वारा तलाशी अभियान के दौरान अगर किसी के पास हथियार मिलते हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शाह की इस अपील के बाद मणिपुर के अलग-अलग जगहों से लोगों ने 140 हथियारों को पुलिस को सौंपे। मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक सरेंडर किए गए 140 हथियारों में एसएलआर 29, कार्बाइन, एके 47, इंसास राइफल, इंसास एलएमजी, प्वाइंट 303 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, प्वाइंट 32 पिस्टल, एम16 राइफल, स्मोक गन और आंसू गैस, स्थानीय निर्मित पिस्तौल, स्टेन गन, राइफल, ग्रेनेड लांचर और जेवीपी शामिल हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.