Hindi Newsportal

कर्नाटक: कैबिनेट बैठक में कांग्रेस की पांच गारंटियों पर लगी मुहर, जानें, कौन सी योजना कब से होगी प्रभावी

0 1,386

कर्नाटक: कैबिनेट बैठक में कांग्रेस की पांच गारंटियों पर लगी मुहर, जानें, कौन सी योजना कब से होगी प्रभावी

कर्नाटक की दूसरी कैबिनेट बैठक के बाद आज शुक्रवार को सीएम सिद्धारमैया ने बड़ा ऐलान किया है। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने के बाद चुनावी वादे के रूप में की गई 5 गारंटी योजनाओं पर कैबिनेट की मुहर लग गई है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को बैठक के बाद कहा कि चुनाव के समय और उससे पहले हमने 5 गारंटियों का ऐलान किया था। हमारे (कर्नाटक) अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार और मैंने गारंटी कार्ड पर हस्ताक्षर किए और वादा किया कि हम सभी वादों को लागू करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वे लोगों तक पहुंचे।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमने आज कैबिनेट की बैठक की। हमने हमारे सभी पांच वादों पर गहन चर्चा की। हमने तय किया है कि सभी पांचों गारंटियों को चालू वित्त वर्ष में लागू किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार ने इन पांच गारंटी वादों को इसी साल 11 जून से लागू किए जाने की घोषणा की है।

जानें कांग्रेस ने कौन सी पांच गारंटियों का किया था वादा 

1. सखी शक्ति योजना: यह योजना राज्य की महिलाओं के लिए हैं। इसके तहत कर्नाटक की महिलाएं स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस से राज्य में कहीं भी मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

2. गृह ज्योति योजना: यह बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए हैं। इसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी। हालांकि उससे पहले के बिल का भुगतान करना होगा।    

3. अन्न भाग्य योजना: राज्य के सभी BPL कार्ड धारकों को इसके तहत हर व्यक्ति 10 किलो अनाज दिया जाएगा। भाजपा की सरकार में यह 5 किलो मिलता था।

4. गृह लक्ष्मी योजना: इसके तहत परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 2 हजार रुपए मिलेंगे। 15 जून से 15 जुलाई के बीच आवेदन मांगे गए हैं।

5. युवा निधि योजना: इस योजना के तहत ग्रेजुएट बेरोजगार को दो साल तक 3 हजार रुपए और डिप्लोमा होल्डर्स छात्रों को डेढ़ हजार रुपए मासिक भत्ता दिया जाना है। सरकार ने इसके लिए आवेदन मंगाए हैं।

जानें कौन सी तारिख से लागू होंगी यह योजनाएं 
  • सखी शक्ति योजना- 11 जून
  • गृह ज्योति योजना- 1 जुलाई
  • अन्न भाग्य योजना- 1 जुलाई
  • गृह लक्ष्मी योजना- 15 अगस्त
  • . युवा निधि योजना- अभी पता नहीं