भोपाल: पकड़ा गया सागर का सीरियल किलर, अब तक चार चौकीदारों की ले चूका है जान
मध्य प्रदेश पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एमपी पुलिस ने भोपाल से शुक्रवार को सागर के सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया है। उसे भोपाल खजूरी थाना इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चौकीदारों की हत्या की है, इस सीरियल किलर से जिले में हड़कंप मचा हुआ था। गिरफ़्तारी के बाद पुलिस आरोपी को सागर ले गयी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी कैमरे के आधार पर हुई। आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा, बहुत कठिन टास्क था सागर पुलिस को बधाई देता हूं, गार्ड की हत्या के बाद मोबाइल लेकर भागा था हत्यारा। मोबाइल से पकड़ा गया। गौरतलब है कि इस सीरियल किलर ने भोपाल में मार्बल के टुकड़े से सिर फोड़कर चौकीदार की हत्या कर दी। यह हत्याकांड सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. भोपाल पुलिस भी आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
बता दें इससे पहले सागर में उसने अलग-अलग जगहों पर चार और 72 घंटे में ही तीन सुरक्षा गार्डों को मार गिराया था। 250 पुलिस कर्मियों की 10 टीमें पिछले दो दिनों से उसकी तलाश कर रही थीं।