Hindi Newsportal

भूकंप के तेज झटकों से डोली लद्दाख की धरती, रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गयी तीव्रता

फाइल फोटो
0 496
भूकंप के तेज झटकों से डोली लद्दाख की धरती, रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गयी तीव्रता

 

आज यानी सोमवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके तीन बजकर 48 मिनट पर आए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गयी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र करगिल में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे था। हालांकि अभी तक किसी के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

भूकंप के यह झटके जम्मू, श्रीनगर, पुंछ, किश्तवाड़, कारगिल समेत दोनों प्रदेशों के कई हिस्सों में भूकंप के झटके लगे। एक घंटे के भीतर चार बार धरती कांपी। सबसे पहला झटका दोपहर तीन बजकर 48 मिनट पर लगा। इसके बाद दूसरा झटका तीन बजकर 57 मिनट पर महसूस किया गया। दूसरे झटके की तीव्रता 3.8 रही। इन दोनों झटकों का केंद्र लद्दाख का कारगिल क्षेत्र रहा।

इसके बाद तीन आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए।  4 बजकर एक मिनट पर लद्दाख में आए इस भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। 4 बजकर एक मिनट पर ही जम्मू-कश्मीर के किश्तवार में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई। फिर 4 बजकर 18 मिनट पर किश्तवार में ही एक और भूकंप के झटके लगे। इसकी तीव्रता 3.6 थी। वहीं इससे पहले 11 बजकर 38 मिनट पर पाकिस्तान में 4.0 की तीव्रता के भूकंप आए। भूकंप के लगातार झटकों से घाटी के लोग सहमे हैं।

इसलिए आता है भूकंप

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.