Hindi Newsportal

एक दिन में संसद से 78 सांसद निलंबित, लोकसभा से 33 तो राज्यसभा से 45 सांसद सस्पेंड, संसद की कार्यवाही को बाधित करने पर लिया गया एक्शन

नए संसद भवन: फाइल इमेज
0 416
एक दिन में संसद से 78 सांसद निलंबित, लोकसभा से 33 तो राज्यसभा से 45 सांसद सस्पेंड, संसद की कार्यवाही को बाधित करने पर लिया गया एक्शन

 

संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन कुल 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। जिसमें 33 लोकसभा के सांसद तो राज्यसभा के 45 सांसदों पर एक्शन लिया गया है। दरअसल, संसद में सुरक्षा चूक के मसले पर लोकसभा में लगातार चौथे दिन हंगामा हुआ। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने 33 सांसदों को सस्पेंड कर दिया। इनमें नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद, तृणमूल कांग्रेस के 9, डीएमके के 9 और 4 अन्य दलों के सांसद शामिल हैं।

तो वहीं राज्यसभा में भी हंगामा के चलते सभापति जगदीप धनखड़ ने 45 विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए (22 दिसंबर तक) निलंबित कर दिया।इनमें कांग्रेस के 9, CPI (M) के 2, DMK और CPI के एक-एक सांसद थे। इनके अलावा राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को भी 14 दिसंबर को सस्पेंड किया गया था। शीतकालीन सत्र से अब तक कुल मिलाकर 92 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है।

संसद की सुरक्षा चूक पर आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का बयान आया है। ओम बिरला ने कहा कि हम इस घटना पर काफी सख्ती से कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच हो रही है।

शीतकालीन सत्र के शेष समय के लिए राज्यसभा से कई विपक्षी सांसदों के निलंबन पर, राज्यसभा में सदन के नेता, पीयूष गोयल ने कहा, “34 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। 11 सांसदों का मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है। आज कुल 45 राज्यसभा सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। वे नहीं चाहते थे कि सदन सुचारू रूप से चले, ये उनकी पूर्व नियोजित रणनीति थी।”