उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात ने वहां के लोगों में दहशत फैला दी है। दरअसल यहाँ शिकारपुर के मोहल्ला अंबेडकरनगर में एक (60) वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों पर हथौड़े से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। इस घटना के अंजाम के दौरान घायल पत्नी और दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी बेटी की हालत अस्पताल में नाज़ुक बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे वारदात को अंजाम देने के बादआरोपी फरार हो गया है वही इस घटना से इलाके में सनसनी है।
Bulandshahar | 60-year-old mentally unstable man attacked wife and three daughters with a hammer, last night. Wife and two daughters died on the spot, while one daughter admitted to hospital in critical condition. Accused fled the scene, probe on: Santosh Kumar Singh, SSP pic.twitter.com/ntSaH232uo
— ANI UP (@ANINewsUP) March 3, 2021
विवाद के बाद किया हथोड़े से हमला।
मिली जानकारी के मुताबिक सईद अपनी पत्नी शकीला (50), बेटी रजिया (20), सुल्ताना (18) और शबाना (16) के साथ रहता था लेकिन बीती रात सईद यानी आरोपी ने किसी विवाद के बाद पत्नी पर हथौड़े से प्रहार कर दिया। जैसे ही माँ को बचाने के लिए बच्चियां आई तो सईद ने उन पर भी हथौड़े से हमला कर दिया। इतना ही नहीं पत्नी और तीनों पुत्रियों को हथौड़े से लहूलुहान कर आरोपी सईद वहां से फरार हो गया।
ये भी पढ़े : देखें : अजय देवगन की कार रोक कर किसान समर्थक ने किया हंगामा, गिरफ्तार
थाना शिकारपुर क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला अंबेडकरनगर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी व दो बेटियों की हत्या करने की घटित घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की बाइट @dgpup @UPGovt @HomeDepttUP @PrashantK_IPS90 @Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/lEBt4tg6NG
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) March 3, 2021
पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना।
इस हादसे के बाद पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शकीला और उसके दो पुत्रियां रजिया एवं शबाना को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल सुल्ताना की हालत नाजुक देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है।
इधर घटना पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक सईद मेंटल नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटियों के चरित्र पर शक करता था। यही वजह थी की इससे पहले सईद की दिमागी हालत को देखकर उसके दोनों बेटे अपने परिवार के साथ अलग रहने लगे।
#अपडेट
थाना शिकारपुर क्षेत्रान्तर्गत मौ0 अंबेडकरनगर में एक 60 वर्षीय व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी व दो बेटियों की हथौड़े से चोट पहुंचाकर हत्या करने की घटित घटना के संबंध में एसएसपी की #अपडेट बाइट @dgpup @UPGovt @HomeDepttUP @PrashantK_IPS90 @Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/zhpa68elIU— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) March 3, 2021
स्थानीय लोग आरोपी को बुलाते थे मेन्टल।
एसएसपी के मुताबिक आस -पास के लोग सईद को मेंटल के नाम से पुकारते थे, क्योंकि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी, इसीलिए वह पत्नी और बेटियों पर शक करता था। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी सईद की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।