Hindi Newsportal

बिहार अपडेट : 500 टन का पुल चुराने के मामले में दो सरकारी अधिकारी समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

0 353

 

बिहार: रोहतास जिले में लगभग 60 फिट लंबे पुल के चोरी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार. इस मामले में दो सरकारी अधिकारी सहिंत 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. 

 

दिनदहाड़े बिहार में 60 फुट लंबे पुल को अवैध रूप से तोड़कर चुराने के मामले में पुलिस ने दो सरकारी अधिकारियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. रोहतास एसपी ने बताया कि, हमने पुल चोरी के मामले में जल संसाधन विभाग के एक एसडीओ अधिकारी समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसडीओ की मिलीभगत से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. साथ ही हमने एक चेसीबी बरामद की है.

क्या है पूरा मामला

बीते दिन बिहार के रोहतास जिले में चोरों ने लगभग 500 टन और 60 फिट लंबे पुल को सिंचाई वीभाग का अधिकारी बनकर चुरा लिया. दिन दहाड़े हुई इस चोरी ने सरकार के होश उड़ा दिए साथ ही सरकार और सरकारी मुलाजिमों पर ही सवाल खड़े कर दिए. यह पुल रोहतास जिले के नासरीगंज क्षेत्र के अमियावर में आरा नहर पर करीब सन 1972 में बना था. काफी समय पुराना बना यह पुल जर्जर हो गया था.

इस चोरी के बाद शासन-प्रशासन दोनों ही हैरत में हैं. चोरों ने दिनदहाड़े खुद को सिंचाई विभाग का अधिकारी बताकर इस पूरी चोरी को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार इस पुल का इस्तेमाल नहीं होता था जिसके चलते ग्रामीणों ने इसे हटाने का आवेदन भी दिया था.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.