
IPL 2024: आईपीएल 2024 के इस सीजन में दूसरा मुकाबला बारिश की चपेट में आ गया. आज गुजरात और हैदराबाद के मुकाबले में पानी ने टॉस जीता और मैच हो ही नहीं सका. इससे पहले भी गुजरात और हैदराबाद का एक मुकाबला बारिश की चपेट में आ चुका है. भले ही यह मैच बारिश के कारण नहीं हो सका. लेकिन इस मुकाबले के रद्ध होने से दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबले से पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद 15 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंचा गई है. एसआरएच के इस मैच से पहले 14 अंक थे. मैच रद होने से उसे एक अंक मिला.
आईपीएल 2024 के पॉइंट टेबल में कोलकाता नाइटराइडर्स सबसे अधिक 19 अंक के साथ पहले नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स के 13 मैच से 16 अंक है. वह अगर अपना आखिरी मुकाबला जीती तो 18 अंक तक जा सकती है. इन दोनों के हैदराबाद (15), चेन्नई सुपरकिंग्स (14), दिल्ली कैपिटल्स (14) हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (12) और लखनऊ सुपरजायंट्स (12) पॉइंट टेबल में क्रमश: छठे और सातवें नंबर पर हैं.





