फैक्ट चेक: वीडियो में व्यायाम व तलवारबाजी करती हुई यह महिला दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता नहीं, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला मराठी अंदाज में साड़ी पहन कर एक नदी किनारे व्यायाम करते व तलवारबाजी करते हुए नजर आ रही है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला कोई और नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का है।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “Old video of RSS worker Rekha gupta, now Delhi CM. दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री श्री रेखा गुप्ता का पुराना वायरल वीडिओ हाथ में ढ़ाल तलवार लिए आप देख कर दंग रह जाओगे और कहोगे कि भारतीय जानता पार्टी में एक दो नहीं अनगिनत चेहरे हैं हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए! जय सनातन धर्म की जय हिंद”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो में दिख रही महिल दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का नहीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें सबसे पहले वायरल वीडियो में दिख रही महिला से हुबहु मेल कहती एक तस्वीर फेसबुक के पायल जाधव नामक प्रोफाइल पर मिली। जिसे जनवरी 03, 2023 को अपलोड किया गया था। फेसबुक पर मिली जानकारी के अनुसार प्राप्त तस्वीर में दिख रही महिला पायल जाधव ही हैं।
इसके बाद हमने वायरल वीडियो में दिख रही महिला और पायल जाधव की फोटो की बारीकी से तुलना की। जहां हमने दोनों ही तस्वीरों में कई समानताएं पाई और जिससे यह साबित हो गया कि वायरल वीडियो वाली महिला कोई और नहीं बल्कि पायल जाधव ही हैं। नीचे देखें तुलना।
पुष्टि के लिए हमने एक बार फिर गूगल पर वायरल वीडियो को खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो पायल जाधव के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ही मिला। जहाँ वायरल वीडियो को मराठी भाषा के साथ अपलोड किया गया था। इसके साथ ही पोस्ट पर वायरल वीडियो को बनाने में मदद करने वालों को भी टैग किया गया था। गौरतलब है कि प्रोफाइल को खंगालने पर पता चला कि पायल जाधव एक अभिनेत्री हैं।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो में शस्त्रों से कर्तव्य दिखाती दिख रही महिला दिल्ली के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नहीं बल्कि मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस पायल जाधव हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.