फैक्ट चेक: मुंह से पानी थूककर कपड़ों पर प्रेस करते एक बुजुर्ग व्यक्ति का पुराना वीडियो हालिया दिनों का बताकर किया जा रहा वायरल, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो कपड़ों पर इस्त्री करते एक बुजुर्ग व्यक्ति का है, जहां बुजुर्ग को कपड़ों पर मुँह से पानी थूककर इस्त्री करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग शख्स किसी बर्तन से पानी पीते हैं और फिर पानी को सफेद शर्ट पर थूकते हैं। वह कई बार ऐसा करता हैं। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि शख्स शर्ट की आस्तीन पर मुंह से पानी छिड़कता है। इसके बाद उसे मोड़कर रख देता है।
इसी वीडियो को फेसबुक पर वर्तमान में शेयर कर लिखा गया है कि, ‘Iron इस्त्री जिहाद भला हो इंटरनेट और मल्टीमीडिया मोबाइल का वरना हमारे लोग तो अब्दुल को अपने मौसी का लड़के जैसा भोला समझते थे ‘
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि एक साल पुराना जिसे वर्त्तमान में शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ के फ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें ज़ी न्यूज़ की वेबसाइट पर जुलाई 11, 2022 को छपी एक खबर में वायरल वीडियो मिला।
लेख के मुताबिक जून, साल 2022 के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स कपड़ों पर इस्त्री करते वक्त मुँह में पानी भरकर कपड़ों पर छिड़काव करता था। हालांकि लेख में वीडियो की कोई और जानकारी नहीं दी गयी थी, लेकिन एक बात साफ़ है। वायरल वीडियो पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है।
इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो NDTV हिंदी की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में मिला। जिसे भी जुलाई 08, 2022 को प्रकाशित किया गया था। यहाँ भी वायरल वीडियो कोई खासा जानकारी नहीं दी गयी लेकिन यहाँ बताया गया है कि यह वीडियो पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था, उसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2022 के दौरान से ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हम स्वतंत्र रूप से यह पता नहीं लगा पाए हैं कि यह वीडियो कब का और कहाँ का है, लेकिन यह जरूर है कि यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं।