Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल हुई बाइक पर बंधे पुतले की वायरल तस्वीर, जानें पूरा सच  

0 877
फैक्ट चेक: सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल हुई बाइक पर बंधे पुतले की वायरल तस्वीर, जानें पूरा सच  

 

एक मोटरसाइकिल पर कथित रूप से एक मृत शरीर को बांधकर ले जा रहे एक व्यक्ति की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि बाइक चला रहा व्यक्ति समुदाय विशेष से है और उसने अपनी प्रेमिका या पत्नी का क़त्ल कर दिया।

इस तस्वीर को लव जिहाद के नाम पर शेयर करते हुए फेसबुक यूजर्स लिख रहे हैं कि उसका अब्दुल सबसे अलग था, नाम- आशा, निवासी- ग़ज़िआबाद, उत्तर प्रदेश, अंजाम- प्रेमी नदीम ने लोहे की रॉड नीचे से डालकर मुँह से निकाल दी, ग़ज़िआबाद की बेहद तेज़ तर्रार आशा रोज़ जूस पीने जाती थी, जूस पीते पीते कब नदीम से मोहोब्बत हुयी पता न चला, नदीम ने धर्म परिवर्तन को बोला तो आशा ने मना किया.. अंजाम सामने है

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च टूल की सहायता से खोजने पर हमें cairo24 नामक की वेबसाइट पर 30 मई को छापा एक लेख मिला। इस लेख में यह वायरल इमेज मौजूद है। लेख को ट्रांसलेट करने पर पता चला कि यह मिस्र की वेबसाइट है और वायरल दावा गलत है। लेख में बताया गया है कि यह तस्वीर किसी मृत महिला की नहीं है बल्कि दुकानों में रखे जाने वाले मानव पुतले की है।

प्राप्त लेख की मदद से गूगल पर खोजने के दौरान BG कलेक्शन के फेसबुक पेज पर वायरल तस्वीर का कई वर्जन प्राप्त हुआ। इस पेज पर तस्वीर को 30 मई को अपलोड किया गया है। फेसबुक कैप्शन में लिखी भाषा को ट्रांसलेट करने पर पता चला कि यह तस्वीर इजिप्ट की है। बाइक पर किसी की लाश नहीं है बल्कि दुकान में रखे जाने वाला एक पुतला है।

इसके बाद हमें दुकान के फेसबुक प्रोफाइल पर एक और पोस्ट मिला। जहाँ वायरल तस्वीर के साथ एक और तस्वीर मिली, जिसमें पुतले को दोबारा जोड़ कर लगाने के बाद दुकान में खड़ा देखा जा सकता है।

 

इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि वायरल हुई तस्वीर भारत की नहीं बल्कि मिस्र के इजिप्ट की है। इस तस्वीर का लव जिहाद जैसी किसी भी घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है। मोटरसाइकिल पर जिसे लोग किसी की लाश समझ रहे हैं वास्तव में वह दुकान में लगाया जाने वाला एक पुतला है।