फैक्ट चेक: महिला द्वारा ऑटो में बच्चा भूलने का यह वीडियो असली घटना का नहीं, जानें क्या है पूरा सच
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला को फ़ोन बात करते-करते सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है। इसी दौरान पीछे से एक व्यक्ति एक नवजात शिशु को अपनी गोद में लिए हुए महिला को जोर -जोर से आवाज लगता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद दौड़ कर शख्स के पास आकर नवजात शिशु को अपने गोद में ले लेती है।
इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर का दावा किया जा रहा है कि महिला फ़ोन पर बात करने में इतनी मंगन थी कि वह अपना बच्चा ही ऑटो में भूल गयी। फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “फोन पर बात करते हुए बच्चे को पार्क में भूली मां, अंजान शख्स ने चिल्ला-चिल्ला कर दिलाया याद… ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है…”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो असली घटना का नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें शक हुआ कि क्या असली घटना का वीडियो है या नहीं? सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Zee News की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में मिला जिसे मार्च 11, 2025 को अपलोड किया गया था।
वायरल वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि एक स्थान पर कैमरे वाला ट्राइपॉड स्टैंड रखा हुआ दिखाई है। इससे हमें शक हुआ, इसलिए सच्चाई जानने के लिए हमने और बारीकी से खोजना शुरू किया।
खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Pradeep Aggrwal नामक अकाउंट पर जुलाई 16, 2020 को किए गए पोस्ट में मिला, जिसे वायरल पोस्ट वाले ही कैप्शन के साथ शेयर किया गया था। लेकिन प्राप्त पोस्ट के कमेंट सेक्शन में Kiran नामक प्रोफाइल पर वायरल वीडियो का असली अंश शेयर किया गया है, यहाँ पर साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह कैमरे के सामने नवजात शिशु को गोद में लिए शख्स अभिनय करते हुए महिला को पुकारता है।
— 🌄 Kiran ᥫ᭡🇮🇳 (@007Simran_) July 17, 2020
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि कई सालों से ही इंटरनेट पर मौजूद है साथ ही, यह वीडियो असली घटना का नहीं बल्कि एक फिल्म की शूटिंग का है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.