Hindi Newsportal

‘हाउडी मोदी’ में ट्रंप के साथ यादगार पल, यूक्रेन युद्ध पर बोले पीएम मोदी

New Delhi, Mar 16 (ANI): Prime Minister Narendra Modi speaks during a podcast with renowned computer scientist and podcaster Lex Fridman, in New Delhi on Sunday. (ANI Photo)
16

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे लंबी बातचीत की, जिसमें उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा से जुड़े कई दिलचस्प अनुभवों का जिक्र किया। इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप की दिलेरी की तारीफ की और एक ऐसी घटना साझा की, जो बहुत कम लोग जानते हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने ह्यूस्टन में हुए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए बताया कि जब वे ट्रंप के साथ स्टेडियम का चक्कर लगा रहे थे, तो ट्रंप सुरक्षा अधिकारियों से बिना पूछे उनके साथ चल पड़े थे। मोदी ने कहा, “ट्रंप ‘अमेरिका फर्स्ट’ वाले हैं, और मैं ‘भारत फर्स्ट’ वाला हूं। हमारी जोड़ी हमेशा बेहतरीन रही है।”

इसके अलावा, पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ एक डिनर का अनुभव भी साझा किया। उन्होंने बताया कि एक बार ओबामा उनके उपवास के दौरान चिंतित हो गए थे कि उनका सम्मान कैसे किया जाए। जब पीएम मोदी के लिए गर्म पानी आया तो उन्होंने ओबामा से कहा, “यह मेरा डिनर है।” फिर जब वे अमेरिका लौटे, तो ओबामा ने मजाक करते हुए कहा, “आपको डबल खाना पड़ेगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन युद्ध पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा, “जब हम शांति की बात करते हैं, तो दुनिया हमें सुनती है। हम संघर्ष के पक्ष में नहीं हैं, हम समन्वय के पक्ष में हैं। न तो हम प्रकृति से संघर्ष चाहते हैं, और न ही राष्ट्रों के बीच युद्ध। युद्ध का समाधान टेबल पर ही हो सकता है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे तटस्थ नहीं हैं, उनका पक्ष हमेशा शांति के साथ है।

यह पॉडकास्ट और बातचीत मोदी के विचारों और वैश्विक राजनीति में उनकी भूमिका को स्पष्ट करता है। ट्रंप ने भी इस पॉडकास्ट को अपने ट्रुथ सोशल हैंडल पर साझा किया, जो इस महत्वपूर्ण बातचीत का एक और संकेत है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.