फैक्ट चेक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के वीडियो को राहुल गांधी का बताकर किया गया वायरल, पढ़ें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक मैदान में उमड़ी भीड़ का है, जहां लोग एक मंच के सामने एकत्रित हुए हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा का है।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “ये जनसैलब देख कर मोदी जी को पता चल गया होगा कौन है राहुल ?”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें। आर्काइव लिंक
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो राहुल गांधी की जनसभा का नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का है।
क्या वाकई यह वायरल वीडियो की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा का है? इस बात की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और गूगल पर गूगल लेंस टूल के माध्यम से खोजना शुरू कर दिया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो ANI के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला जिसे हाल ही मई 21, 2024 को अपलोड किया गया था।
उपरोक्त यूट्यूब वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन की जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो बिहार के महराजगंज का है, जहां पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए भीड़ उमड़ी थी।
यहाँ मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने कुछ संबंधित कीवर्ड्स के साथ गूगल पर खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो प्रधानमंत्री Narendra Modi के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मिला। जिसे उन्होंने खुद मई 21, 2024 को अपलोड किया था। पीएम मोदी ने वायरल वीडियो को अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि “महाराजगंज में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि बिहार में भाजपा-एनडीए को यहां के मेरे परिवारजनों का अभूतपूर्व आशीर्वाद मिल रहा है!”
महाराजगंज में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि बिहार में भाजपा-एनडीए को यहां के मेरे परिवारजनों का अभूतपूर्व आशीर्वाद मिल रहा है! pic.twitter.com/NHfi9tofB4
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2024
वायरल वीडियो की उपरोक्त पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा का नहीं बल्कि बिहार के महराजगंज में पीएम मोदी की रैली में उमड़ी भीड़ का है।