Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: पाकिस्तान के वीडियो को भारत के पंजाब का बताकर किया गया वायरल, जानें पूरा सच

0 16

फैक्ट चेक: पाकिस्तान के वीडियो को भारत के पंजाब का बताकर किया गया वायरल, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में एक रिपोर्टर को एक पुलिस वाले के पीछे भागते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान रिपोर्टर पुलिसकर्मी के पीछे दौड़ते हुए कहता है कि यह पंजाब पुलिस चरस बेच भी रही है और बिकवा भी रही है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर भारत के पंजाब पुलिस का बताते हुए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘केजरीवाल के पंजाब में अब वर्दीवाले भी चरसी हो गए…पुलिस वाले खुद वर्दी में बैठकर चरस फूंक रहे हैं…इसे कहते हैं.. “High Level Ground Reporting” अगर सारे Reporter ऐसे हो जाए तो, देश को सुधरने में देरी नही लगेगी.. .वैसे’ ये भी पंजाब पुल्स है, भाई ने Face Reveal ना होने दिया..’

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो भारत नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमने पाया कि वीडियो में रिपोर्टर जिस भाषा व बोलने का तरीका इस्तेमाल कर रहा है वह असल में भारत के पंजाब का नहीं। इस लिए सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने गूगल पर बारीकी से खोजना  शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Rubi नामक ट्विटर प्रोफाइल पर मिला जिसे दिसंबर 16, 2024 को अपलोड किया गया था। बता दें कि वायरल वीडियो को उर्दू भाषा के कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था।

उपरोक्त प्राप्त पोस्ट से हमने जाना कि वायरल वीडियो किसी SA times चैनल द्वारा अपलोड किया गया था। इसके बाद हमने गूगल पर SA Times नामक चैनल को यूट्यूब पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमने जाना कि SA Times पाकिस्तान का चैनल है।

इसके बाद हमें वायरल वीडियो SA  time के आधिकारिक चैनल पर भी मिला जिसे नवंबर 20, 2024 को अपलोड किया गया था। गौरतलब है कि प्राप्त यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के ही सरे वीडियो अपलोड किए गए हैं।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के पंजाब का न कि भारत के पंजाब का। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.