Hindi Newsportal

फैक्ट चेक : क्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात ? जानें सच

0 685

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ बैठे गृह मंत्री अमित शाह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है।

तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “बीजेपी बी टीम, ओवेसी ब्रैथोर।” (sic)

दरअसल ये कैप्शन ये दर्शा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम चुनावों में बीजेपी की मदद करती है।

इस पोस्ट का लिंक आप यहाँ देख सकते है।

ऐसे ही कुछ पोस्ट आप यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते है।

फैक्ट चेक :

न्यूज़ मोबाइल ने इस पोस्ट की जांच की और पाया कि ये फेक है।

ये भी पढ़े : फैक्ट चेक : क्या दुबई की मस्जिद में ये महिलाएं गा रही है ‘राम भजन’ ? जानें सच

तस्वीर को क्रॉप करने और रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से डालने पर, हमें 28 फरवरी, 2018 को “द न्यूज़ मिनिट” वेबसाइट पर यही तस्वीर मिली।

तस्वीर में गृह मंत्री अमित शाह की जगह कोई और आदमी सोफे पर बैठा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ओवैसी ने तेलंगाना सरकार के कुछ अधिकारियों से मुलाकात की थी। दरअसल उन्होंने इस मुलाकात में सड़क विक्रेताओं की सहायता के लिए राज्य सरकार से मुसी नदी के पार पुल बनाने का आग्रह किया था।

इस तस्वीर को ओवैसी ने अपने सत्यापित यानी ओरिजिनल फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया था।

 

इसके अलावा, हमने शाह की तस्वीर को क्रॉप किया और इसे रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से डाला।

हमें इंडिया टुडे द्वारा 2 दिसंबर, 2020 की एक रिपोर्ट में तस्वीर का फ़्लिप किया गया संस्करण यानी फोटो मिला। रिपोर्ट की हेडलाइन थी, “पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों के आंदोलन को लेकर कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।”

इन चित्रों की तुलना करने पर, यह स्पष्ट हो जाता है कि दो चित्रों को बनाने के लिए मॉर्फ किया गया है, यानी एडिट किया गया है ताकि ये साबित किया जा सके की गृह मंत्री अमित शाह और AIMIM चीफ साथ बैठे है।

इसीलिए हम दावा कर सकते है की सोशल मीडिया पर वायरल ये फोटो फेक है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 11 7127 9799 पर व्हाट्सएप करें

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.