फैक्ट चेक: क्या अयोध्या के कॉलेज के मैदान से बारिश के दौरान निकले आगे के गोले? भ्रामक दावे के साथ वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर बारिश के साथ आग के गोले गिरने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अयोध्या के बच्चू लाल इंटर कालेज का बताकर दावा किया जा रहा है कि बारिश के दौरान आसमान से आग के गोले गिरने लगे। दावा इस प्रकार है उत्तर प्रदेश में अयोध्या के पूरा बाज़ार बच्चूलाल इंटर कॉलेज में बारिश के साथ आसमान से बरसी आग_की_बड़ी_बड़ी_बूंदें। वीडियो हुआ वायरल
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
आसमान से आग का गोला बरसने के दावे वाले इस वीडियो की जांच के लिए हमने कुछ कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें टाइम्स नवभारत के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो को लेकर बात की जा रही है। हालांकि पूरे वीडियो में यह कहा गया है कि वे इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि भी नही करते हैं।
गूगल सर्च करने पर अमर उजाला का एक लेख मिला। यहां विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह के हवाले से खबर छापी गई है। देवेंद्र सिंह के मुताबिक वे लोग जन स्कूल बंद करके चले गए थे। उनके मुताबिक यह बच्चों की शरारत हो सकती है। आशंका यह भी जताई गई कि सीसीटीवी का केबल कटने से भी हो सकता है ये घटना हो गई हो। इस लेख में जांच की बात कही गई है।
बारीकी से खोजने पर हमें न्यूज स्टेट के चैनल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो में बताया गया है कि यह घटना कोई चमत्कार नहीं बल्कि एक केमिकल के कारण हुई है। असल में इस घटना को करने में स्कूल के कुछ बच्चे शामिल हो सकते हैं। जिन्होंने लैब से केमिकल निकला होगा और बारिश में डाल दिया होगा जिससे आग लग गई।
पूरे मामले की जायदा जानकारी के लिए हमने स्कूल के एक अध्यापक से बात की। उन्होंने हमें बताया कि स्कूल के कुछ बच्चों ने कॉलेज के लैब से सोडियम नामक केमिकल बारिश के दौरान मैदान में डाल दिया था जिससे पानी पड़ने पर वह आग उत्पन्न हो गई। गौरतलब है की सोडियम ऐसा केमिकल है जो पानी में मिलने पर आग पैदा करता है।
इस तरह हमारी पड़ताल से यह साबित हो गया कि अयोध्या के स्कूल में आसमानी आग की बारिश का दावा बेबुनियाद है।