Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: अमेरिका में चार लाख ईसाइयों ने हिंदू धर्म अपनाकर किया विश्व रिकॉर्ड कायम? झूठा है वायरल हो रहा दावा

0 543

सोशल मीडिया पर एक कोलाज वायरल हो रहा है जिसमे साड़ी पहनी कुछ महिलाओं को हाथ उठाकर झूमते देखा जा सकता है। इसे शेयर करते हुए लोगो ने दावा किया की हाल में ही अमेरिका में चार लाख ईसाइयों ने हिंदू धर्म अपनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है.

एक फेसबुक यूजर ने इससे शेयर करते हुए लिखा, “अमेरिका में 4लाख ईसाइयों ने ईसाई धर्म को त्याग कर सनातन धर्म में प्रवेश कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। बधाई हो जय हो सनातन धर्म की”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

इसे फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया गया |

फैक्ट चेक

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल दावा गलत है।  तस्वीरें लगभग 8 पुरानी हैं और इस्कॉन संस्था के कार्यक्रमों से जुड़ी हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले 4 लाख  ईसाइयों के धर्म परिवर्तन से जुड़ी खबर ढूंढ़ने की कोसिस कि।  इतने लोगो का धर्म परिवर्तन होना बहुत बड़ी होती , और इससे जुड़ी खबर ज़रूर मिलती।  हालाँकि, हमे ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली जिमसे ४ लाख  ईसाइयों  के धर्म परिवर्तन कि बात कि गयी हो।

हमे बिसनेस स्टैण्डर्ड कि 08 जनवरी 2016 कि रिपोर्ट मिली जिसमे कि विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा था कि उनकी संस्था ने बीते दस सालों में ढाई लाख मुस्लिमों  और पांच लाख से ज्यादा ईसाइयों का धर्म परिवर्तन कराया है।  हालाँकि रिपोर्ट में कही भी यूएसए में हुए धर्म परिवर्तन के बारे में कोई जिक्र नहीं मिला।

आगे हमे वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च के साथ कुछ कीवर्ड की मदद से खोजा। इस दौरान हमे पहली तस्वीर इस्कॉन न्यूज़ नामक वेबसाइट के एक आर्टिकल में मिली।  इस अप्रैल 10, 2015 में शेयर किया गया था।  रिपोर्ट अमेरिका में इस्कॉन द्वारा आयोजित किए जाने वाले “साधू संग रिट्रीट” नामक कार्यक्रम से जुड़ा है।  इसकी शुरुआत 2011 में कुछ इस्कॉन गुरुओं और उनके शिष्यों द्वारा एक छोटी सभा के रूप में हुई थी, हालाँकि बाद में यह साधु- संगा  रिट्रीट इस्कॉन उत्तरी अमेरिका में सबसे बड़ा कीर्तन उत्सव बन गया।

इसके अलावा दूसरी और तीसरी तस्वीर मिलती जुलती है।  इसकी सच्चाई जानने के लिए तस्वीर को रिवर्स सर्च के साथ कुछ कीवर्ड की मदद से खोजा। इस दौरान हमे यह तस्वीर “इस्कॉन न्यूज” की ही वेबसाइट पे छपे एक आर्टिकल में मिली जिसे कि 9 सितम्बर 2019 को शेयर किया गया था।  इसके मुताबिक तस्वीर  रूस के जुगबा इलाके में आयोजित ‘साधू संग फेस्टिवल’ से जुड़ा है।  इस कार्यक्रम में करीब 5,000 श्रद्धालु  शामिल हुए थे।

हमारी पड़ताल में हमने पाया की अमेरिका में चार लाख ईसाइयों के धर्म परिवर्तन वाला दवा गलत है और वायरल तस्वीर इस्कॉन के कार्यक्रम से जुड़ी है।

 

 

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.