Hindi Newsportal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला का किया उद्घाटन, 70 हजार से ज्यादा युवाओं को सौंपें नियुक्ति पत्र

0 247

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला का उद्घाटन किया. रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री ने सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटे.

राष्ट्रीय रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 70,000 से ज़्यादा युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिली है, आप सभी को बधाई. NDA और भाजपा शासित राज्यों में सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया तेज़ गति से चल रही है. कल ही मध्य प्रदेश में 22,000 से ज़्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए.

 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘NDA  और बीजेपी शासित राज्यों में तेजी से रोजगार दिए जा रहे हैं. ये आज का रोजगार मेला भी इसी कड़ी में एक बड़ी सौगात है. पूरी दुनिया कोविड के बाद मंदी से जूझ रही है, ज्यादातर देशों की अर्थव्यवस्था गिर रही है, लेकिन इस सबके बीच भारत को दुनिया एक ब्राइट स्पॉट के तौर पर देख रही है.’

 

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘इस दौरान रोजगार के तमाम अवसर बन रहे हैं. स्टार्ट अप को लेकर भारतीय युवाओं में गजब का उत्साह है. इसके जरिये डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तमाम तरीके से रोजगार के अवसर बने. ड्रोन इंडस्ट्री में देश आगे बढ़ रहा है. स्पोर्टस के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन, खेल संबंधी बजट में बढ़ोतरी की गई है.’

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.