नई दिल्ली: कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म “इमरजेंसी” का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कंगना भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में दिखाई देंगी.
अपनी दमदार अदा से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रस कंगना रनौत एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना जादू दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंगना ने अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के टीजर के जरिए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है. कंगना की फिल्म 24 नवंबर 2023 को बड़े परदे पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है.
मणिकर्णिका फिल्म्स की इमरजेंसी का निर्देशन और निर्माण कंगना रनौत ने किया है. जबकि पटकथा रितेश शाह की है और कहानी रनौत की है. इमरजेंसी में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की दमदार भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म में कुछ चहिते और बड़े कलाकार जैसे, दिवंगत सतीश कौशिक, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन जैसे नाम प्रमुख भूमिकाओं में शामिल हैं.