Hindi Newsportal

पुलवामा आतंकी हमले में 19 जिम्मेदार, 8 मारे गए हैं और 7 जेल में बंद

File Image
0 292

श्रीनगर: पुलवामा हमले (Pulwama attack) की चौथी बरसी पर कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) विजय कुमार ने कहा कि 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले में 19 आतंकवादी शामिल थे, जिसमें 8 मारे गए हैं और 7 जेल में बंद हैं बाकी के 4 में से 3 पाकिस्तानी पाकिस्तानी में हैं और एक और आतंकवादी जो कश्मीर का है वह भी पाकिस्तान में जिंदा है. पिछले 3 सालों में जैश की कमर टुटी है.

उन्होंने आगे कहा, जैश का कोई भी पुराना आतंकवादी नहीं बचा है. अभी 7-8 स्थानीय जैश के आतंकवादी हैं और 5-6 आतंकवादी पाकिस्तानी हैं, पिछले 6 महीने से जैश स्थानीय मॉड्युल बढ़ा रहा है. हमारा फोकस नार्को टेररिस्ट और टेरर फंडिग पर है.

 

कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार ने ये भी कहा कि इस समय कश्मीर में 37 आतंकवादी सक्रिय हैं. श्रीनगर में कोई नया आतंकवादी भर्ती नहीं हुआ है. 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा बल जैश-ए-मुहम्मद के पीछे पड़े हैं. उसके लगभग सभी टॉप कमांडरों का सफाया कर दिया गया है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.