Hindi Newsportal

पुणे-सोलापुर हाइवे पर कार और ट्रक की भिडंत,हादसे में 9 छात्रों की मौत

0 596

महाराष्ट्र में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर एक भीषण हादसे में एक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गयी, जिस दौरान कार में मौजूद नौ छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी. यह हादसा कदमवक बस्ती के नजदीक रात करीब डेढ़ बजे हुआ.

बताया जा रहा है कि अर्टिगा कार का ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और कार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर उछलकर कार डिवाइडर के दूसरी तरफ चली गई और ट्रक से जा टकराई.

हादसे के शिकार हुए मृतकों के नाम इस प्रकार है- अक्षय भारत वाईकर, विशाल सुभाष यादव, निखिल चंद्रकांत, नूर मोहम्मद अब्बास दय्या, परवेज अत्तार, शुभम रामदास भीसे, अक्षय चंद्रकांत घिगे, दत्ता गणेश यादव, जुबैर अजीज मुलानी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया ‘इस हादसे में जान गंवाने वाले लोग पुणे जिले के यावत के निवासी थे. उनकी उम्र 19-23 वर्ष के बीच थी. वे रायगढ से अपने गृहनगर जा रहे थे. कार की रफ्तार बहुत तेज थी. कदम वक वस्ती के पास ड्राइवर कार पर से नियंत्रण गंवा बैठा जिसकी वजह से कारण पहले डिवाइडर से टकरायी और फिर राजमार्ग की दूसरी तरफ जाकर ट्रक से टकरा गई.’

ALSO READ: राजनाथ सिंह पहुंचे कारगिल, कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों को कार के मलबे से बाहर निकाला गया. शवों को पोस्ट मोर्टेम के लिए भेज दिया गया है.

छात्रों की मौत की खबर सुनकर उनके परिवारों में मातम का माहौल बना हुआ है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.