पश्चिम बंगाल: बिष्णुपुर में जमकर कर गरजे पीएम मोदी, बोले- “चाहे TMC हो, लेफ्ट हो या कांग्रेस हो यह तीन अलग-अलग पार्टियां दिखती हैं लेकिन इन सबके पाप एक जैसे ही हैं “
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने चुनावी प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचें हैं। यहाँ वह अलग-अलग लोकसभा सीटों के लिए जनसभा कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी ने आज विष्णुपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “चाहे TMC हो, लेफ्ट हो या कांग्रेस हो यह तीन अलग-अलग पार्टियां दिखती हैं लेकिन इन सबके पाप एक जैसे ही हैं इसलिए इन्होंने मिलकर INDI गठबंधन बनाया है। इन्होंने गरीब, मजदूर, SC-ST को हमेशा सिर्फ नारे दिए हैं लेकिन जहां भी इन्होंने सरकारें चलाई वहां उन राज्यों को गरीब बनाकर छोड़ दिया, पश्चिम बंगाल इसका उदाहरण है…”
#WATCH बिष्णुपुर, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “चाहे TMC हो, लेफ्ट हो या कांग्रेस हो यह तीन अलग-अलग पार्टियां दिखती हैं लेकिन इन सबके पाप एक जैसे ही हैं इसलिए इन्होंने मिलकर INDI गठबंधन बनाया है। इन्होंने गरीब, मजदूर, SC-ST को हमेशा सिर्फ नारे दिए हैं लेकिन… pic.twitter.com/KLukolBvDH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मोदी को अपने लिए कुछ नहीं करना है। न मुझे अपने किसी भतीजे के लिए कुछ करना है और न ही मुझे किसी भाई के लिए कुछ छोड़ना है। मुझे बांकुरा के जंगलों में बसी माँ, बेटे और बेटियों के लिए काम करना है। मुझे गरीब, दलित और आदिवासियों के बच्चों के लिए विकसित भारत विरासत के रूप में छोड़ना है इसलिए मैं आपसे तीसरी बार आशीर्वाद मांगने आया हूं।”
उन्होंने कहा कि, “चाहे TMC हो, लेफ्ट हो या कांग्रेस हो यह तीन अलग-अलग पार्टियां दिखती हैं लेकिन इन सबके पाप एक जैसे ही हैं इसलिए इन्होंने मिलकर INDI गठबंधन बनाया है। इन्होंने गरीब, मजदूर, SC-ST को हमेशा सिर्फ नारे दिए हैं लेकिन जहां भी इन्होंने सरकारें चलाई वहां उन राज्यों को गरीब बनाकर छोड़ दिया, पश्चिम बंगाल इसका उदाहरण है…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…मेरा सीधा-सीधा आरोप है कि यहां की मुख्यमंत्री मुस्लिम कट्टरपंथियों के दबाव में वोट पाने के लिए हमारे संतों को, हमारे महान संगठनों को सार्वजनिक रूप से गालियां दे रही हैं, बदनाम कर रही हैं, हिंदुओं को भागीरथ में डूबो देने का बयान TMC ने सोच-समझकर दिलवाया था। वोट बैंक के दबाव में TMC लगातार संतों को अपमानित कर रहे हैं। ये लोग मोदी के खिलाफ वोट जिहाद की अपील कराते हैं…”