Hindi Newsportal

नीतीश कुमार की पार्टी को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए JDU के नेता आर.सी.पी. सिंह

0 1,770

नई दिल्ली: नीतीश कुमार की JDU को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू (JDU) नेता आर.सी.पी. सिंह केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए हैं.

आर.सी.पी. सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, नीतीश कुमार को सब PM कहते हैं. मैंने भी उन्हें कहा कि आप PM थे, PM हैं और PM रहेंगे. पीएम मतलब पल्टीमार. उन्होंने कितनी बार विश्वासघात किया है.

भाजपा में शामिल होने के बाद आर.सी.पी. सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, नीतीश कुमार बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. उन्हें जरा सोचना चाहिए कि देश कहां से कहां चला गया और बिहार कहां हैं. उन्हें ‘C’ शब्द से बड़ा प्यार है, सी से चेयर होता है इसलिए कुर्सी के मोह में सारा काम कर रहे हैं.

 

ANI

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.