नई दिल्ली: आरोपी साहिल गहलोत को कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की गला दबाकर हत्या करने और उसके शव को मित्रांव गांव में अपने ढाबे में रेफ्रिजरेटर में रखने के आरोप में पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि घटना 9 और 10 फरवरी की दरमियानी रात को हुई और साहिल ने पीड़िता की हत्या कर उसी दिन दूसरी लड़की से शादी कर ली.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि लड़की का शव दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में एक ढाबे के फ्रीजर के अंदर मिला. पुलिस ने कहा कि लड़की की दो-तीन दिन पहले हत्या कर दी गई थी और उसके शव को ढाबे के फ्रीजर के अंदर रखा गया था. ढाबा मालिक साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि गहलोत और महिला के बीच संबंध थे. गहलोत दूसरी महिला से शादी करने वाला था, जब उसकी प्रेमिका को इसके बारे में पता चला, तो उसने इसका विरोध किया और उससे शादी करने को कहा.
- दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने उस कार को बरामद कर लिया है जिसमें आरोपी ने निक्की यादव की कथित तौर पर हत्या की थी और इसका इस्तेमाल उसके शव को अपने ढाबे तक पहुंचाने के लिए भी किया था.
- आरोपी साहिल को पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजधानी के कैर गांव चौराहे से पकड़ा था.
- खबरों के मुताबिक, पुलिस ने पुष्टि की कि पीड़िता राष्ट्रीय राजधानी के उत्तम नगर इलाके की रहने वाली थी.
- क्राइम ब्रांच यूनिट के मुताबिक आरोपी साहिल गहलोत (24) और मृतका निक्की यादव कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे. पुलिस ने कहा कि साहिल और निक्की उत्तम नगर में अपने-अपने कोचिंग सेंटर में जाते समय मिलते थे और दोस्त बन गए और बाद में प्यार हो गया.