Hindi Newsportal

भारतीय बीबीसी के दफ्तरों में दूसरे दिन भी इनकम टैक्स का सर्वे जारी

0 356

भारतीय बीबीसी के दफ्तरों में दूसरे दिन भी इनकम टैक्स का सर्वे जारी 

 

दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी के दफ्तर में आज दूसरे दिन भी आयकर विभाग की सर्वे की कार्रवाई जारी है। करीब 23 घंटे से यह कार्रवाई जारी है। मंगलवार की सुबह करीब सवा 11 बजे इनकम टैक्स की टीम बीबीसी के दफ्तर में पहुंची थी और सर्वे का काम शुरू किया था। आयकर विभाग आज BBC के ब्रॉडकास्ट ऑपरेशन में दखल नहीं देगा। विभाग ने बीबीसी कर्मचारियों के साथ सहयोग करने को कहा है। आयकर विभाग का सर्वे ख़त्म होने के बाद बीबीसी रिलीज़ जारी करेगा।

 

 

 

अंतर्राष्ट्रीय कर में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर आयकर विभाग यह कार्यवाही कर रहा है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी आयकर विभाग बीबीसी की 2012 से अब तक की अकाउंट्स डिटेल्स चेक करेगी। सूत्रों के मुताबिक बीबीसी के अकाउंट्स और इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स को जांचने और विश्लेषण करने में लंबा वक्त लग सकता है

बीबीसी पर आरोप है कि कंपनी ने ट्रांसफर प्राइसिंग नियमों के तहत गैर-अनुपालन, हस्तांतरण मूल्य निर्धारण मानदंडों का लगातार और जानबूझकर उल्लंघन किया है। साथ ही जानबूझकर मुनाफे की महत्वपूर्ण राशि को डायवर्ट किया। आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कर अधिकारियों की ओर से की गई इस तरह की कार्रवाई को सर्वे कहा जाता है न कि तलाशी या छापेमारी। इस तरह के सर्वेक्षण नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं और इन्हें छापेमारी नहीं माना जाता।