कोरोना लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक ट्रेनों के सञ्चालन ठप रहने के बाद अब कई ट्रैन सरपट पटरियों पर दौड़ रही है। रेलवे ने कई यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू करके यात्रियों को राहत दी है लेकिन दूसरी तरफ उनकी नींद भी उड़ा दी है। दरअसल भारतीय रेलवे ने कई रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट महंगे करने का फैसला किया है।
किन रेलवे स्टेशन पर महंगी हुई टिकट ?
बता दे दिल्ली के सभी स्टेशनों सहित मुंबई और अन्य कई बड़े स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के किराए में बढ़ोत्तरी की गई है। गौरलतब है कि कोरोना महामारी के कारण कई महीनों से देश के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद थी।
दिल्ली में तीन गुना महंगा हुआ प्लेटफॉर्म टिकट।
भारतीय रेलवे ने दिल्ली के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में तीन गुना इजाफा करने का फैसला किया है। अभी तक दिल्ली के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में मिलता था लेकिन अब इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपये में मिलेगा। इधर मुंबई की बात करे तो मुंबई में प्लेटफॉर्म टिकट पांच गुना महंगा हुआ है। मुंबई समेत देश के अन्य बड़े शहरों में जहां प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 50 रुपए रखा गया है, ताकि ज्यादा लोग स्टेशन में बेवजह ना आएं और भीड़ ना बढ़ाएं।
क्यों लिया ये फैसला ?
भारतीय रेलवे ने मुंबई के कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म पर बढ़ती हुई भीड़ को देखकर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। बता दे इससे पहले इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में मिलता था लेकिन अब इस प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई है।