दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम का आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन किया और आज ही इसमें भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच पहली बार खेला जा रहा है। बता दे इस स्टेडियम का नाम भी आज ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ हो गया है।
इन सब के मौजूदगी में हुआ उद्घाटन।
आज सबसे राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी के साथ नवनिर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन किया। जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू, गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत कई विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में स्टेडियम का उद्घाटन किया गया।
1982 में ही बन गया था ये स्टेडियम।
बता दे मोटेरा स्टेडियम वैसे तो 1982 में बना था लेकिन 2016 के बाद इसे दोबारा बनाने का काम किया गया। इसके बाद पिछले साल मोटेरा स्टेडियम दोबारा बनकर तैयार हुआ है। इसकी लागत की बात करे तो इस स्टेडियम में 750 से 800 करोड़ रुपये का खर्च आया है और 2016 में इस स्टेडियम को तोड़कर दोबारा बनाने का काम शुरू होने के बाद इसे 5 साल में पूरा किया गया है।
क्या है इस स्टेडियम की खासियत।
- मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
- ये स्टेडियम 63 एकड़ में बना है और इस स्टेडियम में चार ड्रैसिंग रुम और तीन प्रैक्टिस ग्राउंड हैं।
- इस स्टेडियम में इनडोर और आउटडोर दोनों प्रैक्टिस की सुविधा है।
- ये दुनिया का पहला ऐसा स्टेडियम है, जहां पर 11 मल्टीपल पिच हैं
- यहां का ड्रेनेज सिस्टम इतना आधुनिक है कि बारिश बंद होने के आधे घंटे बाद ही मैच शुरू हो सकता है।
- देश का ऐसा पहला स्टेडियम है जहां खास तरह की LED लाइट भी लगाई गई है।