Hindi Newsportal

दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में मूसलाधार होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इमेज सोर्स: फाइल इमेज
0 722
दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में मूसलाधार होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

देश के कई राज्य इन दिनों भारी बारिश की चपेट में हैं, कई राज्यों में बारिश के चलते मौसम सुहावना हो और लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन कई तो यह बारिश कहर बनकर आई है, लोगों का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले कई दिनों से उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक मानसून की बारिश हो रही है। कई राज्यों में  उत्तराखंड, महाराष्ट्र और गुजरात जैसी जगहों पर नदी-नाले उफान पर है। गुजरात के जूनागढ़ और महाराष्ट्र के कोंकण में तो बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।

ऐसे में मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली, यूपी समेत बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, 4 और 5 जुलाई को यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 5 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है।

वहीं, बिहार में अगले 3-4 दिनों तक तेज बारिश का अनमान है। पटना समेत कई और शहरों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। 3 जुलाई को 8 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है।

इसके साथ ही राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताएं है। 5 और 6 जुलाई के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार, 4 जुलाई तक दिल्ली में हल्की बारिश होती रहेगी।

गुजरात में भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। बीते 24 घंटे में नवसारी में 9 इंच बारिश हुई। गुजरात के सभी जिलों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.