Hindi Newsportal

शहडोल के लालपुर पहुंचे पीएम मोदी ने दी रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि

0 420

शहडोल: ‘रानी दुर्गावती गौरव यात्रा’ के समापन समारोह समेत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए शहडोल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के दौरान रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन पोर्टल लॉन्च के दौरान सिकलसेल लाभार्थियों को सिकलसेल काउंसलिंग कार्ड वितरित किया.

 

पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, मैंने देश के अलग-अलग इलाकों में आदिवासी समाज के बीच एक लंबा समय गुजारा है. सीकलसेल एनीमिया बेहद कष्टदायक है. इनके रोगियों के शरीर, सीने में असहनीय दर्द होता है. यह बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है. यह बीमारी न हवा से, न पानी, न भोजन से फैलत है, यह बीमारी माता-पिता से ही बच्चों में होती है. यह अनुवांशिक है. पूरी दुनिया में सीकलसेल एनीमिया के जितने मामले होते हैं उनमें से 50% अकेले हमारे देश में होते हैं.

 

उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री बनने के बाद जब मैं जापान की यात्रा पर गया था तब एक जापान के वैज्ञानिक से मिला था, वे वैज्ञानिक सीकलसेन एनीमिया में गहरा रिसर्च कर चुके थे. मैंने उनसे भी मदद मांगी. हमारा संकल्प है कि 2047 तक देश सीकलसेल से मुक्त होगा. इससे लवड़ने में सबसे ज़रूरी है जांच कराना. कई बार तो मरीज़ों को लंबे समय तक पता नहीं चलता है कि वे इस बीमारी से जूझ रहे हैं.

 

आपको झूठी गारंटी देने वालों से भी सावधान रहना है और जिनकी अपनी कोई गारंटी नहीं है वे आपके पास गारंटी वाली नई-नई स्कीम लेकर आ रहे हैं. कांग्रेस जैसे दलों की गारंटी का मतलब नियत में ‘खोट और गरीब पर चोट’: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश