Hindi Newsportal

दिल्ली में 16 वर्षीय लड़की की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, डीसीडब्ल्यू ने पुलिस को जारी किया नोटिस

0 395

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 16 वर्षीय मासूम लड़की को एक शख्स ने बीच सड़क पर चाकूओं से गोदा और उसकी हत्या कर दी. यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. बता दें कि आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

इस मामले पर DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया. दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं. सब हदें पार हो गई हैं. मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा.

मामला दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके का है जहां 16 साल की लड़की की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. लड़की को बीच सड़क लोगों के सामने ही बड़ी बेरहमी केसे चाकुओ से गोदा गया. इस हमले का वीडियो CCTV में कैद हो गया. वीडियो के मुताबिक एक शख्स ने कई बार लड़की को चाकूओं से गोदा और फिर भारी-भरकम पत्थर उठाकर उसे मारा. हत्या का यह वीडियो बेहद निर्दई है जिसे देख कर किसी का भी दिल सहम जाएगा. चिंता की बात तो यह है कि जिस जगह लड़की पर हमला हुआ, वहां से लोग भी गुजरते दिख रहे हैं. लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया.

 

इस मामले का DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए कहा, मैंने इतना डराने वाला केस कभी नहीं देखा। दिल्ली महिलाओं और बच्चियों के लिए बहुत ही असुरक्षित और असंवेदनशील है।…जिस दिन इस देश की पुलिस व्यवस्था सुधर जाएगी उस दिन किसी की हिम्मत नहीं होगी कि किसी भी महिला या बच्ची के खिलाफ कुछ भी कर जाए, आज जो हो रहा है वे पूरी तरह से कानून व्यवस्था की असफलता को दर्शाता है.

वहीं सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस का कहना है कि, आरोपी साहिल और पीड़िता साक्षी की दोस्ती थी, लेकिन बीते दिन उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. साक्षी जब अपनी दोस्त नीतू के बेटे के बर्थडे में जा रही थी तो इसी बीच आरोपी युवक ने साक्षी को रास्ते मे रोका और उसपर कई बार चाकू से हमला किया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में सभावित ठिकानों पर रेड कर रही है.

 

ANI

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.