नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने की ख़बर सामने आई है. घटना के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग घटना में 2 लोगों की मृत्यु हुई है साथ ही कुछ लोग घायल भी हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
DCP आउटर-नॉर्थ, दिल्ली देवेश कुमार महला ने बताया कि 20 लोगों को बचाया गया है, 18 लोग घायल हैं और 2 लोगों की मृत्यु हुई है.
20 लोगों को बचाया गया है, 18 लोग घायल हैं और 2 लोगों की मृत्यु हुई है: देवेश कुमार महला, DCP आउटर-नॉर्थ, दिल्ली pic.twitter.com/f2GT62a86G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2022
वहीं इससे पहले DO दिल्ली फायर ऑफिसर, संदीप दुग्गल ने बताया था कि यहां पर जुते-चप्पल बनाने का काम होता था. हम अभी मृत्यु का आंकड़ा नहीं बता सकते हैं. मौजूदा स्थिति में 15 गाड़ियां घटनास्थल पर हैं. यहां के एक ठेकेदार के मुताबिक छत के माध्यम से 300 लोग सुरक्षित बाहर निकल आए थे, अभी सर्च ऑपरेशन जारी है.
आग के कारण का पता नहीं चल पाया है. अभी कूलिंग में 2-3 घंटे और लगेंगे: संदीप दुग्गल, DO, दिल्ली फायर ऑफिसर
(ANI के माध्यम से)