Hindi Newsportal

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती पर तमाम राजनीतिक पार्टियों और उच्च मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

फाइल इमेज
0 545

नई दिल्ली: आज भारतीय संविधान के शिल्पकार, आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती है. डॉ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्यप्रदेश के महू में एक महार परिवार में हुआ था जिसे उन दिनों समाज में निचली जाति माना जाता था. ऐसे में डॉ. भीमराव आंबेडकर अपना पूरा जीवन पिछड़े वर्गों के उत्‍थान में लगा दिया. वह दलितों, शोषित और पिछड़ों की आवाज बन गए. उनको उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया. हमेशा मजदूर वर्ग व महिलाओं के अधिकारों का भी समर्थन किया.

 

डॉ. अंबेडकर की जयंती पर देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों और उच्च मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी:

 

संसद भवन के लॉन में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी व अन्य नेता शामिल हुए.

संसद भवन के लॉन में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.

संसद भवन के लॉन में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने खटीमा स्थित आवास पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए.

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए.

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.