Hindi Newsportal

Covid-19 Update: भारत में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,109 नए मामले दर्ज

File Image
0 1,120

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के मामले धमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,109 नए मामले सामने आए हैं. जिससे देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 49,622 पहुंच गई है.

 

भारत में अब एक दिन में कोरोना वायरस के 10 हजार से अधिक नए केस मिलने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में 11 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं, जो कि कल यानी गुरुवार की तुलना में 9 फीसदी अधिक है.

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.01 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.29 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,42,16,583 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

 

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,25,120 खुराक लगाई जा चुकी हैं.