Hindi Newsportal

ट्रेन हादसा: सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, खिड़कियों से कूद कर यात्रियों ने बचाई जान

फाइल इमेज: बर्निंग ट्रेन
0 950

ट्रेन हादसा: सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, खिड़कियों से कूद कर यात्रियों ने बचाई जान

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मंगलवार को फिर से एक ट्रेन हादसा हुआ है। जहां कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास सियालदह से अजमेर जा रही 12987 एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गयी। आग की सूचना से ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।  गनीमत रही कि इस हादसे में किसी जनहानि के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रेन जैसे ही प्रयागराज स्टेशन के आगे कौशांबी जिले में भरवारी स्टेशन के पास पहुंची, अचानक कोई शॉर्ट सर्किट हो गया। देखते ही देखते पूरी बोगी आग की चपेट में आ गई। बड़ी मुश्किल से यात्रियों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोका और जान बचाने के लिए खिड़कियों से ही कूद पड़े।

रेलवे द्वारा मीडिया को दिए गए एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि, ”ट्रेन नंबर 12987 सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस में भरवारी स्टेशन के ठीक आगे स्टार्टर सिग्नल पर यात्रियों ने जनरल कोच के बाहर हल्के धुए की सूचना दी जिसे स्टेशन पर उपस्थित रेलवे स्टाफ ने नियंत्रित किया तथा गाड़ी 13:58 पर रुकी और 14:00 पर रवाना हुई।’

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.