Hindi Newsportal

झारखण्ड: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने हजारीबाग के डीड राइटर सहित तीन अन्य को किया गिरफ्तार

फाइल फोटो: हेमंत सोरेन
0 198
झारखण्ड: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने हजारीबाग के डीड राइटर सहित तीन अन्य को किया गिरफ्तार

झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर शिकंजा कसा है। निदेशालय ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें हजारीबाग में मुंशी का काम करने वाले डीड राइटर इरशाद सहित कोलकाता स्थित बीमा रजिस्ट्रार के दो कर्मचारी, तपश घोष और संजीत कुमार को भी  गिरफ्तार किया गया है.। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन्‍हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ईडी इन तीनों को शुक्रवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी। ईडी इन तीनों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से अनुरोध करेगी। फर्जी डीड तैयार करने के मामले में ईडी को उनके खिलाफ कई सबूत मिले हैं। जिसके आधार पर ईडी कोर्ट से उनकी रिमांड की मांग करेगी।

ईडी ने रांची के सदर थाने में एक जून 2023 को बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप पर दर्ज प्राथमिकी के मामले में तीनों को पकड़ा है। भानु प्रताप प्रसाद पर भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज अपने निजी आवास में रखने, मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ करने आदि के आरोपों की पुष्टि हो चुकी है। इसी केस में ईडी ने दर्ज ईसीआइआर में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। उन पर बरियातू रोड की 8.86 एकड़ प्रतिबंधित श्रेणी की भुइहरी जमीन हड़पने का आरोप है।

गौरतलब है कि ईडी ने अपनी जांच में पाया कि रांची में भारी मात्रा में जमीन के जाली कागजात तैयार कर खरीद-बिक्री की गई। इनमें सर्वाधिक वैसी जमीन की खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा हुआ है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.