मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ‘पावरी हो रही है’ मीम के ट्रेंड में शामिल हो गए हैं. उन्होंने उन्होंने इस मीम का इस्तमाल राज्य में भू-माफियाओं को निशाना बनाते हुए किया।
उन्होंने लोगों के भूखंडों पर जबरन कब्जा कर उन्हें जमीन के हक से वंचित करने वाले भू-माफियाओं को सख्त शब्दों में चेताया है.
चौहान ने मंगलवार रात यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘अगर राज्य की जनता के साथ किसी भी बेईमान, बदमाश, ठग और माफिया ने अत्याचार और अन्याय करने की कोशिश की, तो मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं कि उसे कहीं का नहीं छोड़ूंगा.’
चौहान ने मंच पर बैठे नेताओं और सरकारी अफसरों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘यह मैं हूं, यह मेरी सरकार है, यह मेरी प्रशासनिक टीम है और आप देखो कि भू-माफिया भाग रहे हैं.’ मुख्यमंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये मैं हूँ!
मध्यप्रदेश में मेरी @BJP4MP की सरकार है!
यहाँ मेरी सशक्त प्रशासनिक टीम है!और भूमाफिया मध्यप्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं!#MafiamuktMP pic.twitter.com/WWtQWMs9Mn
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 9, 2021