जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को दबोचा, कई हथियार और गोला बारूद बरामद
भारतीय सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर से बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहाँ कश्मीर पुलिस ने 2 आतंकवादियों को गोला बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी बारामूला के अनुसार चेकिंग के दौरान दोनों को बारमूला के वारपोरा इलाके से गिरफ्त में लिया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और पिस्तौल बरामद की गई है। दोनों की पहचान सुहैल गुलजार और वसीम अहमद के रूप में हुई है।
J&K | 2 terrorist associates of LeT outfit, namely Suhail Gulzar and Waseem Ahmad Pata arrested near Frestihar Kreeri village of Baramulla district. 2 Chinese pistols, 2 pistol magazines & 15 live pistol rounds recovered from their possession. Case registered under UA (P) Act &… pic.twitter.com/CxdXtifB4M
— ANI (@ANI) June 1, 2023
पुलिस के अनुसार दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद जानकारी के आधार पर और लोगों पर शिकंजा कसे जाने की बात कही गई है।
वहीं दूसरी तरफ जम्मू- कश्मीर के साम्बा जिले में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए एक घुसपैठिये को मार गिराया है।