बिहार: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आज सीबीआई (CBI) की टीम बिहार में राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पहुंची है. जहां सीबीआई के अधिकारी राबड़ी देवी से पूछताछ कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई की 15 लोगों टीम राबड़ी देवी के आवास पहुंची, जहां उन्होंने पहले आवास में मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों से जानकारी ली. फिर राबड़ी देवी को लेकर जानकारी मांगी.
सूत्रों की मानें, तो यह राबड़ी देवी के घर पर कोई छापे की कार्रवाई नहीं है, बल्कि लैंड फॉर जॉब घोटाले में आगे की पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम पहुंची है. रेलवे के ‘नौकरी के लिए जमीन’ घोटाले में मई 2022 में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी.
एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लालू यादव और उनके परिवार को हस्तांतरित की गई. ये मामला 2004-2009 के बीच का है, जब लालू रेल मंत्री थे. सीबीआई की एफआईआर में लालू, पत्नी राबड़ी, बेटी मीसा और हेमा के नाम हैं. एफआईआर में 12 अन्य के नाम हैं, जिन्हें कथित तौर पर जमीन के बदले में नौकरी मिली.
वहीं इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, यह ग़लत (राबड़ी देवी के घर CBI पहुंचने पर) है, विपक्ष के लोगों पर छापे मारना सही नहीं. मैंने कल कहा था कि यह ट्रेंड बन रहा है कि जिन राज्यों में विपक्ष है वहां उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा. विपक्ष को ED, CBI या राज्यपाल के जरिए परेशान किया जाता है.