अक्सर कहा जाता है कि बारिश के समय किसी पेड़, निर्माणाधीन इमारत, कच्चे घर इनके आस-पास खड़ा होना आपकी जान को संकट में दाल सकता है और इसी का उदाहरण है गुरुग्राम की एक घटना जिसका दिल दहला देने वाला वीडियो कैमरा में कैद हो गया है। दरअसल हरियाणा के गुरुग्राम में बारिश के समय पेड़ के नीचे खड़े 4 लोगों पर अचानक आसमानी बिजली गिरने की दुखद घटना हो गयी है ।
दिल दहला देने वाली बात ये है कि इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है । बता दे इस घटना में चार लोग बिजली की चपेट में आकर झुलस गए थे जिनमें से एक शख्स की मौत हो गई है। बता दे यह पूरा मामला गुरुग्राम स्थित वाटिका सिग्नेचर विला का है।
#Watch| Deadly Lightning Strike In Gurugram Caught On Camera #Gurgaon #Gurugram #Haryana #Trending #Lightningstrikes pic.twitter.com/ffj2Pma5cw
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) March 13, 2021
गुरुग्राम स्थित वाटिका सिग्नेचर विला के कैंपस में ये हादसा उस वक़्त हुआ जब चार लोग बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो जाते हैं। अचानक से बिजली गिरती है और चारों लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है। चारों बेसुध होकर अपनी जगह पर ही गिर जाते हैं। इस हादसे में चारों लोग घायल हो गए। घायलों में से एक शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।