गुरुग्राम में पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट हुए केवल 110 पॉजिटिव केस, मार्च के बाद सबसे कम
गुरुग्राम जिला में पिछले 24 घंटे में 110 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं, जो मार्च के बाद अब तक के सबसे कम हैं, जबकि रिकवर हुए व्यक्तियों की संख्या 346 रही।
जिला में अब कोरोना का प्रकोप काफी कम हो गया है। जिला में निरंतर एक्टिव केसों में कमी दर्ज की जा रही है और अब जिला में कुल एक्टिव केस 1727 रह गए हैं।
जिला में अब कोरोना के केवल 1727 एक्टिव केस रह गए हैं जिनमें से 1478 होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला में अब तक कुल 1512782 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1327502 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 5446 टेस्ट किए गए।
जिला में कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है और पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों की संख्या घट रही है।
जिला के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम जिला में अब तक 177297 व्यक्ति कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। व्यक्तियों के स्वस्थ होने के साथ गुरुग्राम जिला में कॉविड एक्टिव केसों में भी निरंतर कमी देखी जा रही है।
कोरोना को हराने के लिए गुरुग्राम जिला में कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज देने पर भी फोकस किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला में वैक्सीन की 5265 डोज दी गई हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक 675486 डोज दी जा चुकी हैं।
गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने कहा कि जिला वासियों के सहयोग से कोरोना के संक्रमण पर ब्रेक लगे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने का एक ही मंत्र है और वह है कि हम घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क पहने, एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी रखें और साबुन से हाथ धोते रहे या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से अपने हाथों को सैनिटाइज करें। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम में जिला वासियों का सहयोग बहुत जरूरी है।
Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news
For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram






hgh hormone kaufen
References:
avtovoprosi.ru