Hindi Newsportal

‘कोर्ट का आदेश दिल्ली की जनता के सहयोग का नतीजा’ सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सीएम केजरीवाल

0 1,506

‘कोर्ट का आदेश, दिल्ली की जनता के सहयोग का नतीजा’ सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सीएम केजरीवाल

दिल्ली सरकार को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि दिल्ली के नौकरशाहों पर दिल्ली की जनता द्वारा चुनी गयी सरकार का ही नियंत्रण होगा। इसी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आया है वो दिल्ली की जनता के सहयोग का नतीजा है। अब हमें दिल्ली के लोगों को रिस्पॉन्सिव प्रशासन देना है। अगले कुछ दिनों में दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार बनी प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार से एक आदेश को पारित कराया कि दिल्ली में काम करने वाले सभी अधिकारियों के ट्रांसफर और नौकरी से संबंधित सभी फैसले दिल्ली सरकार के पास नहीं रहेंगे। यानी अगर कोई रिश्वत ले रहा है तो हम उन्हें निलंबित भी नहीं कर सकते। इस आदेश का इस्तेमाल करके दिल्ली में कामों को जबरदस्ती रोका गया।

कुछ दिनों में बहुत बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। कुछ अधिकारी ऐसे हैं जिन्होंने पिछले डेढ़ साल में जनता के काम रोके, ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित किया जाएगा और उन्हें अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ेगा।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.