Hindi Newsportal

कोरोना के रोकथाम के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नए साल से चीन, जापान समेत इन देशों के यात्रियों को RT-PCR टेस्ट करवाना अनिवार्य 

file image
0 354

कोरोना के रोकथाम के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नए साल से चीन, जापान समेत इन देशों के यात्रियों को RT-PCR टेस्ट करवाना अनिवार्य 

कोरोना के रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया हैं। सरकार ने नए साल यानी एक जनवरी से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। बता दे कि चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। इस लिए सरकार ने यह फैसला लिया गया।

 

केंद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आदेश के बाद से इन देशों से आने वाले यात्रियों को अब उन्हें यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। उन्होंने कहा कि यात्रा के 72 घंटों के भीतर कोविड टेस्ट कराना होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग जरूरी की गई है, लेकिन यात्रियों के फ्लाइट पकड़ने से पहले ही आरटी-पीसीआर रिपोर्ट जमा कराने की जरूरत है।

गौरतलब है कि चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इससे भारत में एक बार फिर महामारी का खतरा बढ़ गया है। जिसके चलते भारत सरकार और सभी राज्य सरकारें अलर्ट मोड में आ गई हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.