Hindi Newsportal

कर्नाटका: ‘प्राइवेट वीडियो कर देंगे वायरल’, बीजेपी से हाथ मिलाने की अटकलों पर साउथ के इस अभिनेता को मिली धमकी 

0 455
कर्नाटका: ‘प्राइवेट वीडियो कर देंगे वायरल’ बीजेपी से हाथ मिलाने की अटकलों पर साउथ के इस अभिनेता को मिली धमकी 

 

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों ने चुनाव में बाजी मारने के लिए अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में पार्टियां प्रदेश में स्टार प्रचारकों की सूची तैयार करने में लगी है। ऐसे में साउथ के अभिनेता किच्चा सुदीप के भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रही है।

लेकिन इस बीच अभिनेता किच्चा सुदीप को उनके प्राइवेट वीडियो वायरल कर देने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक एक्टर के मैनेजर जैक मंजू को सोशल मीडिया पर किच्चा के प्राइवेट वीडियो को वायरल करने का धमकी भरा लेटर मिला था। जिसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के पीएस पुत्तनहल्ली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 504, 506 और 120 (बी) के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

इसके साथ ही अभिनेता किच्चा सुदीप ने यह साफ़ कर दिया है कि कि वह राजनीति की दुनिया में एंट्री नहीं कर रहे हैं। किच्‍चा ने साफ शब्‍दों में कहा, ‘मैं राजनीति में नहीं आ रहा हूं, न ही चुनाव लड़ रहा हूं। मैं कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्मई को सपोर्ट कर रहा हूं। जब मैं यह कहता हूं कि मैं सीएम बोम्मई का समर्थन कर रहा हूं, तो मैं उन सभी का समर्थन करूंगा, जिसके लिए वह सुझाव देंगे।

इससे पहले लगातार यह चर्चा हो रही थी कि किच्चा सुदीप और एक्‍टर दर्शन राजनीतिक पार्टी बीजेपी से हाथ मिलाने वाले हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वह भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। यह भी क‍ि ‘विक्रांत रोणा’ स्टार पार्टी के लिए बड़े कैंपेन को कर सकते हैं। लेकिन अब साफ है कि क‍िच्‍चा राजनीति की दुनिया में कदम नहीं रख रहे हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.