Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: 2022 में हैदराबाद पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के वीडियो को गुजरात पुलिस का एक्शन बताकर किया जा रहा है वायरल

0 995
फैक्ट चेक: 2022 में हैदराबाद पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के वीडियो को गुजरात पुलिस का एक्शन बताकर किया जा रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी कुछ युवाओं पर सख्त कार्रवाई करते देखा जा सकता है। इस दौरान देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी घर में घुसकर उन युवाओं पर लाठीचार्ज कर उनकी गिरफ़्तारी कर रहे हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो गुजरात की वडोदरा पुलिस की कार्रवाई का है। जहां गुजरात के वडोदरा में कुछ उपद्रवियों ने पहले रामनवमी रैली पर पत्थराव किया था बाद में वडोदरा ने सख्त रुख अपनाते हुए इस तरह घर में घुसकर कार्रवाई की।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,गुजरात के वडोदरा में पत्थरबाजों के घर में से घुस घुस कर बाहर निकाला गया। और ऐसा स्वागत किया गया है जीवन में शायद ही ये गलती करेंगे रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव करने की। ये बिहार नही है गुजरात का जहाँ बाबा जी वाला योगी मॉडल है।’

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो गुजरात का नहीं बल्कि हैदराबाद का है, साथ ही यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2022 के दौरान का है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने पड़ताल की। इस दौरान हमने सबसे पहले वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।  इस दौरान हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।

खोज के दौरान हमें सबसे पहले वायरल वीडियो से मेल खाती एक क्लिप MaazFarooqui नामक ट्विटर हैंडल द्वारा किए गए एक ट्वीट में मिली, जिसे अगस्त 27, 2022 अपलोड किया गया था। प्राप्त ट्वीट के दिए गए कैप्शन में  जानकारी दी गयी थी कि यह वीडियो पुलिस की Shalibanda पुलिस के लाठी चार्ज है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स की सहायता से और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान CoreenaSuares2 नामक यूजर द्वारा किए गए ट्वीट में मिला। जिसे उन्होंने अगस्त 24, 2022 को अपलोड किया था। बता दें Coreena के ट्विटर बायो के मुताबिक वह एक संपादक हैं। 

 

उपरोक्त ट्वीट में Coreena ने वायरल वीडियो को अपलोड करते हुए इसे हैदराबाद का बताया है। जिसके बाद मामले की सटीक जानकारी के लिए गूगल पर और खोजा।  इसके बाद हमें वायरल वीडियो NDTV के ट्विटर हैंडल मिला, जिसे अगस्त 25, 2022 को अपलोड किया गया था।  

प्राप्त ट्वीट के कैप्शन में जानकारी मिली कि यह वीडियो उस दौरान का है, जब हैदराबाद में पैगंबर मुहम्मद को लेकर कथित टिप्पणी करने वाले  भाजपा के नेता टी राजा सिंह के खिलाफ कुछ लोगों ने हैदराबाद हैदराबाद के शालिबंदा में प्रदशन किया था। जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो वाली कार्रवाई की थी।

गौरतबल है कि अगस्त 22, 2022 को भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद देश में जगह- जगह भारी विरोध प्रदर्शन हुए थे। इसी क्रम में हैदराबाद के शालिबांडा में आशा टॉकीज के पास प्रदर्शनकारियों ने भारी पथराव किया था। जिसके बाद हिंसक प्रदर्शन को लेकर हैदराबाद पुलिस ने शालिबांडा और उसके आसपास रहने वाले कुछ लोगों पर कड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया गया साथ ही, उन पर लाठीचार्ज भी की गयी थी।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2022 के दौरान का है। साथ ही इस वीडियो का गुजरात के वडोदरा शहर से कोई संबंध नहीं है असल में यह वीडियो हैदराबाद का है ।