उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल में बीती रात हुए बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई. देर रात हुए इस हादसे के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रातों-रात घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया.
देर रात हुआ यह हादसा पौड़ी गढ़वाल ज़िले के बीरोंखाल इलाके का है जहां करीब 45 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई वहीं हादसे के बाद से SDRF द्वारा बचाव अभियान जारी है. घटना में 25 लोगों की मृत्यु हुई है और 21 लोगों को बचाया गया है: अशोक कुमार, DGP, उत्तराखंड
#WATCH पौड़ी गढ़वाल ज़िले के बीरोंखाल इलाके में करीब 45 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर जाने के बाद SDRF द्वारा बचाव अभियान जारी है।
घटना में 25 लोगों की मृत्यु हुई है और 21 लोगों को बचाया गया है: अशोक कुमार, DGP, उत्तराखंड pic.twitter.com/evJGtMGnzs
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) October 5, 2022
इस हादसे की खबर के बाद पीएम मोदी ने हुए हादसे पर दुख जताया, पीएम ने कहा कि उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. प्रार्थना है कि जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. बचाव कार्य जारी है. प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी.
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के पौड़ी जिले के बीरोंखाल इलाके में 45-50 लोगों को लेकर जा रही बस शादी समारोह के लिए लालढांग से बीरोंखाल के एक गांव की ओर जा रही थी जो सिमरी मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें 25 लोगों की मौत हो गई.