Hindi Newsportal

आरटीआई कानून को खत्म करने पर तुली है सरकार: सोनिया गांधी

File Image
0 608

कांग्रेस नेता और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने मंगलवार को केंद्र पर “सूचना के ऐतिहासिक अधिकार को छीनने” की कोशिश करने का आरोप लगाया. सोनिया गांधी का यह बयान सोमवार को लोकसभा द्वारा पारित किए गए पारदर्शिता कानून में संशोधन के परिदृश्य में आया है.

सोनिया ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा है कि मोदी सरकार आरटीआई कानून में संशोधन कर इसे खत्म करने की दिशा में बढ़ रही है.

यूपीए चेयरपर्सन ने अपने बयान में कहा, ‘यह अत्यंत चिंता की बात है कि केंद्र सरकार ऐतिहासिक सूचना का अधिकार (आरटीआई) को पूरी तरह से खत्म करने पर तुली हुई है. इस कानून को काफी विचार-विमर्श करने के बाद तैयार किया गया और संसद ने इसे एकमत होकर पारित किया. अब यह कानून खत्म होने के कगार पर है.’

आरटीआई एक्ट में बदलाव करने की सरकार की कोशिशों की आलोचना करते हुए यूपीए चेयरपर्सन ने कहा, ‘एक दशक से ज्यादा समय तक देश में 60 लाख से ज्यादा महिला एवं पुरुषों ने आरटीआई का इस्तेमाल किया है. आरटीआई से प्रशासन में पारदर्शिता एवं जवाबदेही की एक नई संस्कृति विकसित हुई है. आरटीआई से हमारे लोकतंत्र की नीव में मजबूती आई है. सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों द्वारा आरटीआई के इस्तेमाल से समाज का कमजोर तबका बड़े पैमाने पर लाभान्वित हुआ है.’

आधिकारिक बयान जारी करते हुए सोनिया गांधी ने आगे लिखा,’जाहिर है कि मौजूदा सरकार को आरटीआई कानून को एक बाधा के रूप में देखती है. केंद्रीय सूचना आयोग जिसे मुख्य चुनाव आयोग एवं केंद्रीय सतर्कता आयोग के समान दर्जा दिया गया है, सरकार उसकी इस आजादी एवं दर्जे को खत्म करना चाहती है. सरकार सदन में अपने संख्या बल के आधार पर इस लक्ष्य को पा सकती है लेकिन यह देश के प्रत्येक नागरिक को कमजोर बनाएगा.’

ALSO READ: विपक्ष ने पीएम मोदी से ट्रम्प के मध्यस्थता के दावों पर चुप्पी तोड़ने को कहा

बता दें कि मोदी सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में सूचना का अधिकार संशोधन विधेयक (2019) पेश किया था जिसे निचले सदन ने सोमवार को पारित कर दिया था. कांग्रेस के अलावा टीएमसी, बहुजन समाज पार्टी और डीएमके ने भी इस विधेयक का विरोध किया था.

विपक्षी दलों का कहना है कि संशोधन के जरिए सरकार इस कानून को कमजोर करना चाहती है. जबकि सरकार का तर्क है कि 2005 में इस कानून को जल्दबाजी में पारित किया गया और इसमें कुछ खामियां रह गईं जिन्हें ठीक करने की जरूरत है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.