अभिनेता सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी रहत, पत्रकार से दुर्व्यवहार का मामला ख़ारिज
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को आज यानी गुरुवार को एक बड़ी रहत मिली है। यहाँ आज बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान पर चल रहे पत्रकार से दुर्व्यवहार करने वाले मामले को ख़ारिज कर दिया। सलमान खान के खिलाफ वर्ष 2019 में यह मामला दर्ज हुआ था। यह फैसला जस्टिस भारती डांगरे की सिंगल बेंच ने दिया है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2019 में एक पत्रकार के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में अभिनेता सलमान खान के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने का आदेश दिया। सलमान खान को अंधेरी कोर्ट में पेश नहीं होना पड़ेगा।
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/LivluqXOOr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2019 में एक पत्रकार के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में अभिनेता सलमान खान के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने का आदेश दिया। सलमान खान को अंधेरी कोर्ट में पेश नहीं होना पड़ेगा।
दरअसल, 2019 में अशोक पांडे नाम के एक पत्रकार ने आरोप लगाया था कि सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख ने उनके साथ मारपीट की और गाली-गलौज भी की। पत्रकार ने सबसे पहले अपनी शिकायत अंधेरी में मैजिस्ट्रेट के पास की थी।
बता दें कि मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने 2019 के एक विवाद के सिलसिले में सलमान खान और उनके अंगरक्षक नवाज शेख को 22 मार्च 2022 को समन जारी किया था। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आर. आर. खान ने अपने आदेश में कहा था कि मामले के संबंध में दर्ज पुलिस शिकायत में उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमानित करना) और 506 (आपराधिक भयादोहन) के तहत आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान सलमान खान ने पेशी से छूट की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
इसके बाद सलमान खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में सीआरपीसी 482 के तहत अर्जी दाखिल कर मामले को खारिज करने की गुहार लगाई थी, जिसे कोर्ट ने अब स्वीकार कर लिया है.