Hindi Newsportal

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 3,016 नए मामले, कुल सक्रिय मामले 13,509

corona : (File Photo,ANI)
0 433
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 3,016 नए मामले, कुल सक्रिय मामले 13,509

 

देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से तेजी पकड़ी है। इन दिनों एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मरीज वृद्धि हो रही है। एक दिन में ही घंटे कोरोना के नए मामले तीन हज़ार के पार हो गए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 3016 नए मामले सामने आये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक  देशभर में पिछले छह महीनों में यह कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण से तीन, दिल्ली में दो और हिमाचल प्रदेश में एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,862 हो गई। बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,396 लोग ठीक भी हुए हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 13,509 हो गए हैं। बता दें कि 29 मार्च को सक्रिय मामलों की संख्या 11,903 थी।

  • डेली पॉजिटिविटी दर- 2.73 फीसदी
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर- 1.71 फीसदी
  • एक्टिव केस- 0.03 फीसदी
  • राष्ट्रीय रिकवरी दर- 98.78 फीसदी